Saturday, November 16th 2024

चमोली : जूनियर हाईस्कूल व प्रावि सुया में शिक्षकों की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिला शिष्टमंडल

चमोली : जूनियर हाईस्कूल व प्रावि सुया में शिक्षकों की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिला शिष्टमंडल

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सुया गांव के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय सुया में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी चमोली को मिला।

शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सोबन सिंह, जानकी देवी, गजे सिंह बिष्ट का कहना है कि सुया के जूनियर हाईस्कूल में मानकानुसार पांच शिक्षकों की तैनाती होनी चाहिए थी लेकिन वर्तमान समय में यहां पर एक मात्र शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है। यही हाल प्राथमिक विद्यालय का भी है यहां पर एक शिक्षक के भरोसे एक से पांच तक के छात्रों का भविष्य छोड़ा गया है। ऐसे में दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का भविष्य कितना सुरक्षित होगा विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार नई शिक्षा नीति को लाने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ है ऐसी दशा में बच्चों का भविष्य कितना उज्ज्वल है समझा जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि अविलंब दोनों ही विद्यालयों में शिक्षा विभाग के मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की जाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। अन्यथा अभिभावकों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रतिमा देवी, अनिता देवी, बबीता देवी, राजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।