चमोली : सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज के बाद हुई दवा की दुकानों की जांच
देवाल (चमोली)। सीएम पोर्टल पर चमोली जिले के देवाल ब्लॉक मुख्यालय पर संचालित मेडिकल स्टोरों के बारें में शिकायत की थी कि दूसरे के नाम के लाइसेंस पर दुकान संचालित की जा रही है। जिस पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी थराली निर्देश पर राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दवा की दुकानों का निरीक्षण किया।
देवाल के पूर्व प्रमुख मोहन राम आर्य ने बीते छह अगस्त को सीएम पोर्टल पर देवाल बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलने और लाइसेंस किसी और के नाम पर, दुकान कोई और चला रहा है की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी।
मंगलवार को नायब तहसीलदार अक्षय पंकज, सीएचसी देवाल चिकित्साधिकारी डा. अक्षत थापा, राजस्व उपनिक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, प्रमोद नेगी, पुष्कर नेगी देवाल पहुंचे । टीम ने 11 मेडिकल स्टोरों की जांच पड़ताल की गई। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार अक्षय पंकज और मेडिकल आफिसर डा. अक्षत थापा ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस पाए गए और लाइसेंस के अनुसार दुकानों का संचालन किया जा रहा है। रिपोर्ट उपजिलाधिकारी थराली को सौंपी जाएगी।