Tuesday, November 19th 2024

उत्तराखंड में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, सरकार ने UKPSC को भेजा इतने पदों का अधियाचन

उत्तराखंड में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, सरकार ने UKPSC को भेजा इतने पदों का अधियाचन

 

देहरादून: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी सरकारी नौकरी के योग्य हैं, तो अपनी तैयारी तेज कर दें। सरकार ने उत्तराखंड  लोक सेवा आयोग (UKPSC) के जरिए 171 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती निकलने वाली है।

कार्मिक विभाग के अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने लोक सेवा आयोग को 171 पदों का अधियाचन भेज दिया है। इन पदों पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के चिन्हित आन्दोलनकारियों व उनके आश्रितों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।

लोक सेवा आयोग (UKPSC) के सचिव को भेजे गए अधियाचन में रिक्त नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खाण्डसारी निरीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।

Aug 21, Doc 1