Sunday, November 17th 2024

उत्तराखंड विकास समिति ने की कोटद्वार में रोडवेज सिटी बस संचालित करने की मांग

उत्तराखंड विकास समिति ने की कोटद्वार में रोडवेज सिटी बस संचालित करने की मांग
 
कोटद्वार। उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार में सिटी बस संचालित करने की मांग के संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा है कि महंगे आटो किराए के कारण कोटद्वार क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कोटद्वार क्षेत्र की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। खासकर भाबर क्षेत्र में लोगों की बसावट में तेजी से वृद्धि हो रही है। भाबर क्षेत्र से लोग अपने कार्यालय, नौकरी के लिए मुख्य बाजार आते हैं। लेकिन आटो के महंगे किराए के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आटो संचालक कोटद्वार मुख्य बाजार से भाबर के झंडीचौड़ का 30 से 50 रूपए किराया वसूलते हैं। इसलिए कोटद्वार में सिटी बस सेवा का संचालन किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में समिति अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला, विपुल उनियाल, दुर्गा प्रसाद, जीके बड़थ्वाल, पूरन सिंह रावत और एसएम उनियाल आदि थे।