Friday, November 15th 2024

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में राजस्व परिषद की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में राजस्व परिषद की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व परिषद की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग से जुड़े सभी मुद्दो की जानकारी ली, जिलाधिकारी ने नये निर्माण, बकायेदारों की जानकरी जिसमें बकायेदारों की सम्पत्ति की जॉच करवाने, मुख्य कार्यपालक, मांग के अनरूप धनराशि का आवंटन करने, रेवन्यू, आपत्तियां एवं जवाब की चर्चा की।
सम्बंधित अधिकारियों द्वारा वसूली की समीक्षा, राजस्व न्यायालय के क्रियाकलापों की समीक्षा, धारा 34 के अंतर्गत बातों की स्थिति रिकॉर्ड की स्थिति, राजस्व पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा, योजना संबंधी कार्य, ई ऑफिस की स्थिति, राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवाएं,, महालेखाकार एवं राजस्व परिषद की आपत्तियां अधिष्ठान बार स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्य करने की स्थिति, सीधी भर्ती के पदों की अधिक अधियाचन संबंधित, चकबंदी से संबंधित, पीएम किसान योजना, भू राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत लम्बित वादों का निस्तारण पर की गई कार्यवाही, राजस्व न्यायलयों की क्रियाकलापों के सम्बंध में जानकारी दी, ई-आफिस के सम्बंध मं बताया गया कि जनपद के समस्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत मांगी गई सूचनाओं की जानकारी समयानुसार उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की घोषणाओं के सम्बंध में विधान सभा क्षेत्र में तहसील भवन का निर्माण कार्य पिचहत्तर परसेंट का कार्य पूरा हो चुका है, तथा पचचीस प्रतिशत शेष है। जनपद हरिद्वार में महालेखाकार की आडिट आप्पित्यों का निस्तारण समयानुसार किया जा रहा है। राजस्व परिषद (सीआरसी) की लगभग सभी अप्पितयों का समाधान किया जा चुका है। चकबंदी से सम्बंधित के सम्बंध में अवगत कराया गया कि राज्य गठन से पूर्व ही चकबंदी की प्रक्रिया गतिमान है जिसमें राज्य गठन से पूर्व से ही चकबंदी की प्रक्रिया गतिमान है जिसमें राज्य गठन से वर्तमान तक 598 गॉव को चकबंदी हेतु शामिल किया गया है जिनमें से 395 गाँवो की चकबंदी प्रक्रिाया पूर्णकर जिल्द बंदोबस्त तैयार कर तहसील को वापस किये गये तथा 168 गॉमो जनाविरोध होने के कारण बिना चकबंदी किए गये तहसील को वापस किये गये वर्तमान में 95 गांव चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है। क्रियान्वयन संबंधी कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिये गये समयानुसार सभी कार्य पूर्ण किये जाए।           
इस बैठक में सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, एसडीएम अजयवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, भूमि अध्यापतिधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शासनी, डिप्टी कलेक्टर रूड़की प्रेम लाल, डिप्टी कलक्टर  मनीष कुमार सिंह, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, एसडीएम लक्सर जी.एस.चौहान, सुश्री युक्ता मिश्रा, तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी, तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी, तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार भगवानपुर हरिहर उनियाल, ई-डिस्ट्रीक से अभिषेक चौहान एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।