टिहरी गढ़वाल के दो होनहार युवाओं ने क्रैक की आईआईटी की परीक्षा
टिहरी गढ़वाल। मेधावी छात्र दिव्यांश बेलवाल का चयन आईआईटी मंडी के लिए हुआ है इन्होने आईआईटी-जैम की परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं हरीश भट्ट का चयन आईआईटी रूड़की में हुआ है। दोनों छात्रों की उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए इन्हें अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बताया है।
ढुंगली गांव, चंबा ब्लॉक के दिव्यांश बेलवाल ने आईआईटी-जैम परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 598 प्राप्त कर उत्तराखंड और टिहरी को गौरवान्वित किया है। अब वह आईआईटी मंडी, हिमाचल प्रदेश से एमएससी मैथ्स करेंगे। उनके पिता जगदंबा बेलवाल टिहरी गढ़वाल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष और गांव के प्रधान रह चुके हैं, जबकि उनकी मां सुनीता बेलवाल एक गृहिणी हैं। दिव्यांश ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल से बीएससी किया है। उनकी इस सफलता पर परिजन बहुत खुश हैं।
जनपद नई टिहरी के मेधावी छात्र हरीश भट्ट ने प्रतिष्ठित आईआईटी रूड़की में एमटेक के लिए प्रवेश पाया है। अखिल भारतीय स्तर पर गेट परीक्षा के माध्यम से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। बौराड़ी निवासी दिनेश प्रसाद भट्ट और हेमलता भट्ट के पुत्र हरीश ने 12वीं तक की शिक्षा भागीरथी विद्या सरोवर बौराड़ी से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने घुडदौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की परीक्षा उत्कृष्ट श्रेणी में पास की। हरीश ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी, ऑनलाइन क्लासेस और नोट्स के जरिए यह सफलता पाई है। उनकी बड़ी बहन लविका भट्ट बनारस हिंदू विवि से एमडी कर रही हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय स्टाफ और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने दोनों युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पहाड़ में टेलेंट की कमी नहीं है, मोदी सरकार को पहाड़ों में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अल्मोड़ा चमोली या पिथौरागढ़ में एक आईआईटी संस्थान खोलने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि आश्रमों की धरती पर आधुनिक भारत के आधुनिक आश्रम खोले जाने की जरूरत है, तभी भारत विश्व गुरु बन पाएगा।