Wednesday, January 15th 2025

बेस चिकित्सालय कोटद्वार में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती की मांग

बेस चिकित्सालय कोटद्वार में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती की मांग
 
कोटद्वार । स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में शनिवार को बेस चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जिला पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गढ़वाल मंडल सहित जिला बिजनौर से भी कई मरीज अपना इलाज कराने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल आते हैं। लेकिन वर्तमान में अस्पताल में गुर्दा रोग, हृदय रोग और चर्म रोग के चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसी बीमारियों के मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से उक्त बिंदुओं पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।