Tuesday, January 21st 2025

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सतर्क

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सतर्क

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार भारी बारिश क दौर जारी है, जिसके चलते कई जिलो में नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। प्रदेश के कई मार्ग बंद हैं। भूस्खलन के चलते जान-माल का खतरा भी लगातार बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 30, 31 जुलाई और 1 व 2 अगस्त के लिए भी प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 30 जुलाई को सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के ही कहीं-कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बागेश्वर जिले के लिए आज से अगले तीन दिनों तक लगातार ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। देर रात से जारी बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले के कई क्षेत्रों में लोगों की फसल बर्बाद हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग मलबा आने के कारण बंद हैं, जिनको खोलने का काम लगातार जारी है।