Wednesday, January 15th 2025

डेंगू नियंत्रण एवं बचाव हेतु डीएम सोनिका के निर्देश पर देहरादून में डीआईसीसीसी में कंट्रोल रूम स्थापित, आमजन से की ये अपील..

डेंगू नियंत्रण एवं बचाव हेतु डीएम सोनिका के निर्देश पर देहरादून में डीआईसीसीसी में कंट्रोल रूम स्थापित, आमजन से की ये अपील..

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर जनपद देहरादून में डेंगू नियंत्रण एवं बचाव हेतु डीआईसीसीसी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें डेंगू से संबंधित विभिन्न शिकायत है दी जा सकती हैं। कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 15 कॉल प्राप्त हुई है जिनमें 14 कॉल फागिंग तथा 1 कॉल चिकित्सा परामर्श से संबंधित है सभी का निराकरण कर लिया गया है। कंट्रोल रूम में नगर निगम के कार्मिक एवं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस से अनुरोध किया है कि डेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत तथा चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1802525 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनमानस से डेंगू के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए अपने आसपास सफाई रखने तथा पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया।

The post डेंगू नियंत्रण एवं बचाव हेतु डीएम सोनिका के निर्देश पर देहरादून में डीआईसीसीसी में कंट्रोल रूम स्थापित, आमजन से की ये अपील.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.