बिजली विभाग के पावर हाउस में लगी आग, फायर यूनिट ने पाया आग पर काबू
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के निकटवती कौठियालसैण में बुधवार को विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम में आग लगने से विद्युत उपकरण जल गये। जिससे पूरे क्षेत्र में घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया।
वर्चुअल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्युत विभाग के कौठियालसैण स्थित कंट्रोल रूम में अचानक आग लगने से कंट्रोल रूम के उपकरण जल गये जिससे जिला मुख्यालय समेत आसपास की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस की की टीम ने मौके पहुंची जहां विद्युत सब-स्टेशन कोठियालसैन के बामियाला फीडर पेनलबोर्ड में आग लगी थी, फायर यूनिट कर्मियों की ओर से मिनी वाटर टेंडर व फोम टेंडर की होजरील की सहायता से आग को बुझाना प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात फायर एक्सटिंग्विशर का भी प्रयोग कर दोनों फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाकर आग को फैलने से रोका गया। फायर यूनिट गोपेश्वर की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी राजकीय संपत्ति को नुकसान होने से बचाया गया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेस्क्यू कार्य के दौरान विद्युत सब स्टेशन कोठियालसैन के जेई दीपक सिंह एंव कोतवाली चमोली का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहें। फायर की टीम में चालक अमर सिंह, चालक नितिन जोशी, एफएम पंकज डोभाल, प्रवीण उनियाल, धर्मेंद्र बिष्ट, सूरज सिंह, पवन सिंह, यशवंत सिंह आदि मौजूद थे।