Thursday, January 9th 2025

टप्पेबाज की घटना को अंजाम देने वाले मध्य प्रदेश के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टप्पेबाज की घटना को अंजाम देने वाले मध्य प्रदेश के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
 
कोटद्वार । विगत 15 जुलाई को विनोद सिंह नेगी पुत्र स्व. सुखदेव सिंह निवासी कोटद्वार,पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोटद्वार बस अड्डे से उनकी साली यशोदा के बैग से एक पर्स जिसमें एक जोडी सोने का कुण्डल, एक जोडी सोने के कान के झाले, एक जोडी सोने की कान की बाली, एक गले का सोने का ओम जो लाल मोतियो की माला में पडा हुआ, दो जोडी पैर के चांदी के बिछुये आदि टप्पेबाज कर चोरी कर लिया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त जेके पुत्र पुत्र बदीन, निवासी- बकेन जैतपुर थाना आनंदपुर जिला विदिशा मध्य प्रदेश, उम्र 42 वर्ष को दिल्ली फार्म रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।