Sunday, December 29th 2024

दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सरकार का पुतला दहन

दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सरकार का पुतला दहन
कोटद्वार  । जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार एवं जिला युवा कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर मंदिर के नाम पर दिल्ली में ज्योर्तिलिंग स्थापना करने के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। बुधवार को सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय झंडाचौक में एकत्रित हुए जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के डोंडा में शहीद हुए देश के वीर सपूतों के लिए दो मिनट का मौन रखकर भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात जय बाबा केदारनाथ, हर हर महादेव के नारों के साथ सरकार के कुकृत्य के विरोध में पुतला दहन किया।
जैसा कि विदित है उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार ने विश्व सनातन धर्म की आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ छेड़ -छाड़ करते हुए नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक और सनातनी परंपराओं को तोड़ते हुए मंदिर के नाम पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना कर समस्त हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है जिसका विरोध ज्योतिष पीठ के श्री शंकराचार्य ने भी किया है, कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की निंदा करती है साथ ही तुरन्त इस कार्य को रोकने की मांग करती है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।
पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र बिष्ट, महानगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, धर्मेंद्र रावत, देवेंद्र सिंह नेगी, चंद्र मोहन सिंह खर्कवाल, विजय नारायण ,अर्जुन पुंडीर, सुनीता, रावत, सुनीता बिष्ट, दीपा, लता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।