Wednesday, October 30th 2024

कोटद्वार : किशनपुरी-चिल्लरखाल सड़क पर बना गड्डा बना मुसीबत

कोटद्वार : किशनपुरी-चिल्लरखाल सड़क पर बना गड्डा बना मुसीबत

कोटद्वार। राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी किशनपुरी के समीप कई महीनों से किशनपुरी-चिल्लरखाल सड़क पर बना गड्डा राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया… बारिश के दौरान सड़क पर जल भराव की स्थित बन जाती है जल भराव के दौरान यह गड्डा दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को दिखाई नही देता … जिसके चलते दर्जनों लोग घायल हो चुके है तो कई लोगो के दुपहिया वाहन इस गड्ढे में गिर कर टूट चुके है. स्थानीय निवासी शैलेन्द्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, अनन्त पोखरियाल, शुभम कुमार, रमन चौधरी, राजीव डबराल ने लो.नि.वि. से मांग की शीघ्र सड़क पर हुए गड्ढे की मरम्मत की जाय.