आतंकी हमले में शहीद जवानों को कोटद्वार के ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
कोटद्वार। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों के पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलीकॉप्टर द्वारा कोटद्वार स्थित ग्रास्टनगंज लाए गए। रिखणीखाल निवासी हवलदार कमल सिंह और रथुवाढाब निवासी राइफलमैन अनुज नेगी का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा कोटद्वार लाया गया। बुधवार को सुबह दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाए जाएंगे। कोटद्वार पहुंचने पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार कार्यकारिणी के महेंद्र पाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद सेमवाल सहित लैन्सडाउन विधायक दिलीप रावत एवं स्थानीय लोगों ने शहीद सैनिकों को हेलीपैड पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने जवानों की शहादत पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही सेना के जवानों को वो व्यक्तिगत रूप से जानते थे और उनका उनके परिवारों से जुड़ाव रहा है।