चमोली : पानी को लेकर देवाल के व्यापारियों का फूटा ग़ुस्सा फूटा, खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल बाजार में पिछले तीन दिन से पानी की किल्लत झेल रहे व्यापारियों कि गुस्सा सड़क पर फूटा। व्यापारी ने जल निगम और जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
सोमवार को व्यापार संघ देवाल के अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत और जिला उपाध्यक्ष केडी मिश्रा की अगुवाई में देवाल बाजार में पानी के खाली बर्तन ले कर व्यापारी एकत्रित हुए और जल संस्थान और जल निगम के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि देवाल के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर हनीगाड से पेयजल योजना बनी है, लेकिन पिछले तीन दिन से देवाल की आठ हजार आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, वहीं गमलीगाड और कोठमी पेयजल योजना भी है उसके बाद भी ग्रामीणों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। व्यापारी ने हनीगाड पेय योजना की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र पानी आपूर्ति नहीं की जाती है तो व्यापारियों को मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों में व्यापार संघ के संरक्षक प्रदीप राणा, संयोजक भरत सिंह, उपाध्यक्ष हेम चन्द्र, कुंदन भंडारी, हरीश पांडे, जोत सिंह, जयप्रकाश, दान सिंह, लक्ष्मण कुमार, प्रताप सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।