सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर लगेगा जुर्माना – नगर आयुक्त वैभव गुप्ता
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार आयुक्त वैभव गुप्ता ने सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने गाड़ीघाट, सिद्धबली मार्ग समेत कई स्थानों पर सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि यहां कूड़ा डालना सख्त मना है। कूड़ा डालने पर पांच हजार रुपए जुर्माना तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गाड़ीघाट शिक्षा का हब माना जाता है। करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गाड़ीघाट चौराहे से होकर गुजरते हैं। प्रजापति नगर से लेकर धोबीघाट समेत आसपास के तमाम लोग चौराहे पर कूड़ा सड़क पर डालते हैं, जबकि सब जगह निगम की गाड़ी घर-घर कूड़ा उठाने जाती है, लेकिन लोग उसमें कूड़ा न डालकर सड़क पर फेंक रहे हैं, जिसके चलते क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित होने के साथ ही डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का भय बना हुआ है । नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा यहां कूड़ा फैंकने पर रोक लगाए जाने की क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार से यहां एक निगम कर्मी की ड्यूटी भी लगाई जाएगी जो कूड़ा डालने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगा।