Wednesday, October 23rd 2024

विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर चला नगर निगम का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर चला नगर निगम का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण
 
कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश पर रविवार को कोटद्वार नगर निगम का बुलडोजर चला। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि लोगों को अपने-अपने अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा तीन माह पूर्व नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। उस वक्त व्यापारियों द्वारा समय मांगे जाने पर निगम द्वारा तीन माह का समय दिया गया था। कुछ व्यापारियों द्वारा गोखले मार्ग पर अपने अतिक्रमण तोड़े भी गए। इस बीच लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही स्थगित रही। तीन माह बाद भी लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाए जाने पर रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। निगम द्वारा आज देवी रोड से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम ने 48 घंटे का समय अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का दिया है।
देवी रोड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हो गई है। गोखले मार्ग पर निगम की टीम के चिन्हिकरण करने से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर में जिन व्यापारियों ने पक्के अतिक्रमण किए हुए हैं, नगर आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया है। 48 घंटे बाद भी अतिक्रमणकारी अपने अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उस स्थिति में निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्चा आएगा वह व्यापारी से वसूला जाएगा। इसके अलावा सरकारी काम में बाधा डाले जाने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि सितंबर 2023 में भी गोखले मार्ग के व्यापारियों को निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए जाने के साथ ही चिन्हीकरण भी किया था, लेकिन व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए गए। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से बार-बार कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की जा रही थी। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। आज देवी रोड पर मीट की दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। गोखले मार्ग पर कुछ व्यापारियों ने रविवार से स्वयं अतिक्रमण तोड़ने की शुरुआत की है।