Saturday, December 28th 2024

10th नेशनल वर्कशॉप ऑन थैरेपीयूटिक एप्लीकेशन ऑफ योग का हुआ आयोजन

10th नेशनल वर्कशॉप ऑन थैरेपीयूटिक एप्लीकेशन ऑफ योग का हुआ आयोजन
देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में निरामया योगम रिसर्च फाउंडेशन अवधूत मंडल हरिद्वार, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेजऔर सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने संयुक्त रूप से 10th नेशनल वर्कशॉप ऑन थैरेपीयूटिक एप्लीकेशन ऑफ योग का आयोजन किया गया। जिसमें 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून ने कहा यौगिक जीवन शैली में आने को ऐसी पद्धतियां शामिल है जिनका उपयोग आज हम विभिन्न रोगों और समस्याओं की समाधान के लिए कर रहे हैं। योग जीवन शैली में शामिल आसन प्राणायाम ज्ञान यज्ञ प्रनिक हीलिंग एक्यूप्रेशर आज आधुनिक समय में विभिन्न थेरेपी के रूप में उपयोग किया जा रहा है।  प्राणिक हीलिंग के द्वारा सूक्ष्म चक्र के नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा रहा है तो पंचकर्म थेरेपी के महत्व को  बताते हुए कहा कि इसके द्वारा सभी शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं। आज शारीरिक स्वास्थ्य से ज्यादा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर  लोग चिंतित है ऐसी स्थिति में प्रनिक हीलिंग एवं पंचकर्म का ज्ञान सभी के लिए जरूरी है। 
विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद ने कहा कि हजारों वर्षों की विद्या योग और आयुर्वेद अब विश्व पटल पर स्थापित हो चुका हैl हमें इसे अपनी दैनिक जीवन में स्थापित करना हैऔर योग और आयुर्वेद से  स्वास्थ्य  को बनाए रखना है। योगाचार्य डॉ. उर्मिला पांडे कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एवं  निरामया योगम की डायरेक्टर ने सभी  अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। डॉ. पांडे ने कहा कि प्राणी हीलिंग एवं प्राणी मेडिटेशन वह  आध्यात्मिक विद्या है  जिसके द्वारा हमारे सूक्ष्म शरीर के चक्र जो हमारे शक्ति के केंद्र हैं, के नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जाता हैl हम सभी का आभामंडल है (औरा) जो विभिन्न चक्र की स्वच्छता को दर्शाता है । रोग होने की दशा में यह काम हो जाता है क्योंकि बीमारियों में हमारा सूक्ष्म शरीर पहले प्रभावित होता है। हम प्राणिक थेरेपी के द्वारा स्कैनिंग करके इसे पहले से जान लेते हैं तो रोगों को रोका जा सकता है।प्राणिक हीलिंग के माध्यम से चक्र पर प्राणिक ऊर्जा को  स्थापित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अक्षय गौर ने और धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर डॉक्टर डीके त्यागी ने किया।इस अवसर पर डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. विजय, डॉ. राधा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. प्रतिभा, डॉक्टर दीपा आदि उपस्थित रहे।