Sunday, December 22nd 2024

मंगलौर पुलिस की लिफ्ट गैंग पर बड़ी कार्रवाही, तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 दो शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार

मंगलौर पुलिस की लिफ्ट गैंग पर बड़ी कार्रवाही, तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 दो शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार
  • कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का प्रखर नेतृत्व और सफलताओं की श्रृंखला
  • क्राइम फील्ड में अपना लोहा मनवा रही हरिद्वार पुलिस, लगातार धरे जा रहे शातिर बदमाश
  • हरिद्वार के देहात क्षेत्र में एसपी देहात के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने हासिल की जनता को राहत देने वाली सफलता
  • लिफ्ट गैंग पर मंगलौर पुलिस का धावा, दो शातिर लुटेरे आए गिरफ्त में
  • आस मौहम्मद और सलमान ने नही रखी अपने नाम की लाज
  • लिफ्ट लेने के बहाने देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम, हवाई फायर कर क्षेत्र में फैलाते थे दहशत
  • राहगीर बन कई दोपहिया चालकों को बना चुके थे अपना निशाना, घटनाओं पर हरिद्वार पुलिस ने लगाया पूर्ण विराम ।
  • लूटे गए तीन दोपहिया, तमंचा और अन्य सामान बरामद, हरिद्वार ‘मंगलौर’ पुलिस की सराहना
  • एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
  • सीओ विवेक कुमार का निकट पर्यवेक्षण और अलग-अलग टीमों के साथ सामंजस्य व सूझबूझ बना  Key फैक्टर
  • मदद मांगकर फायर करते हुए लूट करना बेहद शर्मनाक कृत्य है, पुलिस टीम ने सूझबूझ और दिन रात की मेहनत से बढ़िया खुलासा किया है, पूरी टीम बधाई की पात्र है – एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह
मंगलौर : विगत कुछ समय से देहात क्षेत्र में आमजन से फायर करते हुए लूट की सूचना प्राप्त हो रही थी। मंगलोर क्षेत्र में 05 जून 2024 को सलमान निवासी झबरेड़ा को मंगलौर से भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर लुटेरों के एक साथी ने योजनाबद्ध तरीके से पहले लिफ्ट लेने के लिए रोका। वाहन के रुकते ही तुरंत ही बाकी जन मौके पर आ गए और उन्होंने स्कूटी सवार सलमान पर फायर झोंककर उक्त स्कूटी और अन्य सामान लूट लिया। शिकायत के आधार पर कोतवली मंगलौर में धारा 392 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। 05 जून 2024 को डिलीवरी बॉय का काम कर रहे दीपक कुमार निवासी देवबंद से ऑर्डर डिलीवर करते समय मोबाइल तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नहर पटरी पर आसफनगर के निकट इसी तर्ज पर लूटा गया।  डिलीवरी बॉय की शिकायत पर अंतर्गत धारा 392 आईपीसी कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 
मीटिंग में क्राइम एनालिसिस के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा इस मामलों पर आपत्ति दर्ज करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को की जा रही कार्यवाही के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए लुटेरों को जल्द से जल्द सलाखों को पीछे भेजने के निर्देश दिए गए थे। अपने लंबे, व्यवहारिक एवं सधे हुए अनुभव का उदाहरण पेश करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा सीओ विवेक कुमार को निर्देशित किया जिस पर पुलिस टीमें गठित कर उनके बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए मामले की मॉनिटरिंग की गई तथा सामने आ रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीमों को आवश्यक टिप्स दिए गए।
गुरुमंत्र पर गंभीरतापूर्वक काम करते हुए कोतवाली मंगलौर से गठित टीम ने आसपास के कैमरे खंगालने के साथ-साथ पूर्व में जेल जा चुके अपराधियों और जमानत पर छूटने के बाद उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन शुरु किया। लगातार मेहनत और प्राप्त इनपुट को परखते हुए पुलिस टीम ने 08 जून 2024 को दो संदिग्धों को ताशीपुर, मंगलौर क्षेत्र से दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों आस मोहम्मद एवं सलमान ने सख्ती से पूछताछ करने पर देहात क्षेत्र में लूट/ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित तीन दोपहिया, वारदातों में यूज किया गया तमंचा और अन्य सामान बरामद किया गया। हरिद्वार मंगलौर पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए स्वयं कोतवाली जाकर एसपी देहात एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी।

विवरण आरोपित

  1. आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र इस्तकार
  2. सलमान उर्फ लाला पुत्र सलाम निवासी पाडली गुर्जर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार

बरामद माल

  1. एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस
  2. एक स्कूटी UK17 W 2012- (मंगलौर अब्दुल कलाम चौक पास से लूटी हुई)
  3. एक मोबाइल फोन आधार कार्ड डीएल अन्य कागजात (मंगलोर क्षेत्र से डिलीवरी बॉय से लूटी हुई)
  4. मो0सा0 (थाना भगवानपुर से लूटी हुई)
  5. मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (कोतवाली गंगनहर से चोरी हुई)

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 464/24 धारा 392,411 आईपीसी कोत0 मंगलौर हरिद्वार
  2. मु0अ0स0 469/24 धारा 392,411 आईपीसी कोत0 मंगलौर हरिद्वार
  3. मु0अ0स0 466/24 धारा 392,411 आईपीसी थाना भगवानपुर हरिद्वार
  4. मु0अ0स0 265/24 धारा 379,411 आईपीसी कोत0 गंगनहर हरिद्वार

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक अमरचन्द शर्मा
  2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राठी
  3. उपनिरीक्षक नवीन चौहान
  4. उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
  5. उपनिरीक्षक वाजिन्द्र नेगी
  6. हे0कानि0 अशोक मलिक
  7. कानि0 रविन्द्र खत्री
  8. कानि0 राजेश
  9. कानि0 रोशन