Thursday, August 14th 2025

गुमशुदा महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने कानपुर से किया बरामद

गुमशुदा महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने कानपुर से किया बरामद
 
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने के निर्देश दिए गए हैं। 28 मई को शशि देवी ने ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना दी कि विगत 19 मई को उनकी कोटद्वार निवासी पुत्री सुनीता देवी पत्नी स्व. वीरेन्द्र सिंह, उम्र 49 वर्ष जोकि मानसिक रूप से कमजोर है। बिना बताए घर से कहीं चली गई है। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बिना समय गंवाए कार्यवाही करते हुए  गुमशुदा को तलाश करने पर पता चला कि गुमशुदा कोटद्वार रेलवे स्टेशन से कानपुर की ट्रेन में बैठी थी। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा कानपुर में अकबरपुरा व उसके आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा की खोजबीन की गई तो गुमशुदा सुनीता देवी को अकबरपुरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर आपरेशन स्माइल टीम द्वारा कोटद्वार लाकर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, आरक्षी संजीव कुमार, शेखर सैनी, आकाश मीणा और महिला आरक्षी विद्या मेहता शामिल थे।