भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 24 प्रशिक्षणार्थियों को दिया ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रूद्रप्रयाग द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण में 24 प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। समापन के अवसर पर आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा वर्ग स्वरोजगार एवं अपना लघु उद्यम स्थापित कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। तथा प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग, लेखांकन व बैंकिंग से संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान लीड बैंक मैनेजर चत्तर सिंह द्वारा बैंकिग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट ब्यूटी पार्लर में कार्यशील पूंजी और स्थायी पूंजी के बारे में सविस्तार बताया गया तथा इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में रोजगारपरक एवं पलायन रोकने में मील का पत्थर साबित होगे। उपासक के आमंत्रित सदस्य नन्द किशोर थपलियाल द्वारा बताया गया आज के दौर में युवतियां एवं महिलाएं रोजगार को लेकर काफी संघर्षशील है। बेरोजगार युवक एवं युवतियों को आरसेटी द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण एवं स्वरोगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण लेने वाली प्रशिक्षु को अपना रोजगार स्थापित करने का यह सुनहरा मंच है। जिससे सभी अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते है।
आरसेटी द्वारा दिये जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मीना उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को थ्रेडिंग, फेशियल, ग्लोबैनिक फेशियल, डिटैन, वैक्सीन, ब्लीच,पैडी क्योर, मेनी क्योर आदि की जानकारी दी गई। और प्रशिणार्थियों को प्रैक्टिल के माध्यम से उपरोक्त विषयों को सिखाया गया। संस्थान के प्रशिक्षक भूपेंद्र रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किये गए। समापन के अवसर पर देहरादून से आये आंकलकर्ता कनिका तोमर एवं अजय नौटियाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आकलन किया गया और अच्छे अंक प्राप्त करने व अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों का ढेर सारी शुभकामनाए दी। इस अवसर पर किशन सिंह रावत, नन्द किशोर थपलियाल, भूपेन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह, संगीता देवी, ममता, पूनम, राखी, नेहा, गीता, वन्दना, सीता, वर्षा, दिव्या आदि उपस्थित थे।