Saturday, November 16th 2024

प्रवासी रिखणीखाल समिति ने मेधावी छात्र – छात्राओं व गणमान्य लोगों को किया सम्मानित

प्रवासी रिखणीखाल समिति ने मेधावी छात्र – छात्राओं व गणमान्य लोगों को किया सम्मानित
 
कोटद्वार। प्रवासी रिखणीखाल समिति की ओर से भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ में प्रवासी रिखणीखाल महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक महन्त दिलीप सिंह रावत और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि रावत ने समिति की ओर से इस तरह के आयोजनों की प्रशंसा की। कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रवासियों का गांव के लोगों से मिलन होता है और गांव के विकास के लिए नई योजनाएं बनती हैं।
तत्पश्चात समिति की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। महोत्सव में लोक कलाकारों और बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह  लिया। कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी ने भविष्य में भी आयोजन को जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में नीरज पन्त, सुनीता रावत, ठाकुर सिंह रावत, श्याम प्रसाद कोटनाला, अमर सिंह नेगी, राकेश देवरानी, शोभा रावत, लक्ष्मी रावत, दीपा पटवाल, आनन्द प्रकाश अग्ररी, भगवती मैंदोला और सुरेंद्र बिष्ट सहित बड़ी संख्या में प्रवासी रिखणीखालवासी शामिल रहे।