Friday, January 10th 2025

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव का हुआ आगाज

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव का हुआ आगाज
 
कोटद्वार। हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में देवीरोड स्थित हंस क्लीनिक में निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन सतपुली ओर देवीरोड स्थित हंस क्लीनिक में 18 मई से 28 मई तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव के प्रथम दिन चिकित्सा महोत्सव का आगाज किया गया । नेत्र हंस क्लीनिक में डॉ महिमा द्वारा ओपीडी मरीजों की संख्या 356 हुई जिनमें से 63 मरीज आपरेशन के लिए चुने गए वहीं 197 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए ।हंस फाउंडेशन जर्नल अस्पताल सतपुली में डाक्टर नितिन मुकेश द्वारा 295 ओपीडी हुई, 45 मरीज आपरेशन के लिए सलेक्ट हुए हैं वहीं 167 मरीजों को चश्मे दिए गए है ।