बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण
-मायापुर में दो व्यापारियों को कालातीत सामान रखने के लिये थमाए नोटिस
गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्गों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सघन निरीक्षण शुरु कर दिया है। गुरूवार को प्रभारी अभिहित अधिकारी अमिताभ जोशी ने बदरीनाथ राजमार्ग पर मायापुर में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो व्यापारियों को कालातीत खाद्य सामग्री को लेकर तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने के नोटिस दिए गए हैं।
प्रभारी अभिहित अधिकारी अमिताभ जोशी ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर जनपद में सघन निरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। ऐसे में बीते दिनों मायापुर में एक होटल में कालातीत सामग्री रखने की सूचना पर गुरूवार को बाजार में सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान होटल व्यवसायी की ओर से तीन दिन पूर्व कालातीत बिस्कुट होने की बात कबूल की, वहीं एक अन्य दुकान में बिस्कुट के 30 पैकेट बरामद हुए। जिस पर दोनों व्यवसायियों को तीन दिनों में लिखित स्पष्टीकरण देने के लिये नोटिस दिए गए हैं। बताया कि तीन दिनों बाद व्यवसायियों के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत न्याय निर्णायन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी में वाद दायर किया जाएगा।