महिला कांग्रेस ने कर्नाटक में हुए महिला शोषण के संबंध में राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन
कोटद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देश पर कोटद्वार जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को महिला शोषण की हदों को पार करने वाली कर्नाटका की घटना जिसमें जनता दल सेकुलर के सांसद प्रज्वल रमन्ना द्वारा 300 से अधिक महिलाओं का शारीरिक शोषण की 2900 से अधिक वीडियो फोन एवं कंप्यूटर के माध्यम से प्रसारित हो रही हैं, पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रत्यर्पण के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने विषयक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक ओर मणीपुर की घटना ने विश्वपटल पर देश की छबि को धूमिल किया, वहीं इस घटना ने सभ्य मानव समाज को झकझोर दिया है। ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों में रंजना रावत पूर्व प्रदेश महामंत्री, सुधा असवाल महानगर अध्यक्ष, नीलम रावत प्रदेश सचिव, विमलेश नेगी, ममता आदि सम्मलित थे।