राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में प्रवेश के लिए पंजीकरण आरंभ
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर 31 मई तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट में स्थान पाने वाले चयनित छात्र-छात्राओं की 1 से 20 जून के बीच काउंसलिंग होगी। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि प्रवेश समिति को प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं।