Saturday, January 11th 2025

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिक परिषद यूकोस्ट के बीच बुधवार को एमओयू हुआ। आधुनिक शोध एवं अनुसंधान से जुडे विभिन्न बिन्दुओं पर दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे। इस सीधा फायदा छात्र-छात्राओं, फेकल्टी सदस्यों एवं शोध छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
बुधवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. यशबीर दीवान एवं यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अन्तर्गत दोनों संस्थान मिलकर शोध एवं अनुसंधान से जुड़े विषयों पर विभिन्न कार्यशालाएं, सम्मेलन आयोजित करेंगे। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि, सूचना एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित एवं सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्णं सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर कुलपति डाॅ. यशबीर दीवान ने कहा कि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा एवं आधुनिक शोध एवं अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए नियमित प्रयासरत है। आज का एमओयू बौद्धिक जीवन एवं सांस्कृतिक विकास को बढ़ाने और राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यों को बढ़ाने का काम करेगा। इस अवसर पर प्रो. कंचन जोशी, डाॅ. अनिल थपलियाल, डाॅ. लोकेश गम्भीर उपस्थित थे।