Thursday, September 18th 2025

धूमधाम से मनाया गया बैसाखी गुरु पर्व

धूमधाम से मनाया गया बैसाखी गुरु पर्व
कोटद्वार  । श्री गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में बैसाखी गुरु पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । इस उपलक्ष में स्त्री सत्संग द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ किए गए उपरांत ज्ञानी मनजीत सिंह के द्वारा कीर्तन किया गया एवं काशीपुर से स्पेशल तौर पर पहुंचे ज्ञानी कंवलजीत सिंह के द्वारा कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया गया इस दौरान समूह कोटद्वार की साध संगत ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर माथा टेका एवं गुरु का आशीर्वाद लिया अरदास उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया । इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, सचिव बलराम भाटिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा, मनोज सैनी, सरदार महिमा सिंह, गुलशन डूडेजा, सरदार हरजीत सिंह, मल्होत्रा एवं स्त्री सत्संग की प्रधान पुष्पा भाटिया एवं प्रवेश भाटिया एवं संपूर्ण साथ संगत उपस्थित रही ।