Friday, January 10th 2025

कोटद्वार रेंज की मालन बीट के जंगलों में अचानक लगी भीषण आग, वन्यजीव परेशान

कोटद्वार रेंज की मालन बीट के जंगलों में अचानक लगी भीषण आग, वन्यजीव परेशान

कोटद्वार। कोटद्वार रेंज की मालन बीट के जंगलों में लगी भीषण आग। वन कर्मी लगे आग बुझाने पर सुबह से हो रहे प्रयास रहे असफल। आग ने किया विकराल रूप धारण। अब वन महकमा भी इंद्र देव के भरोसे। आप को बताते चले कि बीते एक सप्ताह से लगातार तापमान बढता जा रहा है जिस कारण लैंसडौन वन प्रभाग ही नही बल्कि अन्य वन प्रभागों में भी अलग-अलग जगहो पर वनाग्नि की घटना बढ़ती जा रही है, इस से पूर्व में कोटद्वार रेंज के गुलरझाला बीट में कई हेक्टियर जंगल जल कर रखा हो गए थे उसके बाद भी वन कर्मी सबक नही ले रहे है। वन कर्मी अपनी बीट में समय से गस्त करते तो वनाग्नि की घटना को रोका जा सकता है।

मालन बीट में शुक्रवार सुबह अचानक जंगल धूँ-धूँ जलने लगे, जब तक वन कर्मी अपनी चौकीयों से वहां तक पहुंचे तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आग ने अपनी चपेट में विशालकाय वृक्ष को भी ले लिया। आग से जंगल मे खड़े पेड़ भी जलने लगे। जंगलों में लगातार हो रही वनाग्नि की घटना से वन्यजीव भी परेशान हो रहे। वही प्रभाग के डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए स्टाफ भेजा गया देर सांय को अन्य रेंजों के स्टाफ को भी वनाग्नि पर काबू पाने के लिए भेजा जा रहा है।