Wednesday, November 27th 2024

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली : आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। दोनों नेताओं से 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं। BJP और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप है।