Wednesday, March 12th 2025

प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित किये गये वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. यूनुस

प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित किये गये वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. यूनुस

काशीपुर : काशीपुर गौरव राष्ट्रकवि ओजकवि स्व. अनिल सारस्वत के जन्मदिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज में अलग अलग क्षेत्र में अच्छा व जनहित में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया । समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जहां पर समाज में अलग-अलग क्षेत्र में जनहित और अच्छा काम करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रामनगर मौ. यूनुस को सेवा एवं कर्तव्य परायणता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि उपनिरीक्षक मौ. यूनुस मृदु व्यवहार एवं कार्यकुशलता के चलते आमजन में लोकप्रिय है। इससे पहले भी उन्हें अनेक बार विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपिका गुङिया आत्रेय के द्वारा की गयी । विशिष्ट अतिथि शालिनी शर्मा , सुभाष शर्मा एवं अमित कुमार शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन – हरीश जोशी एवं चंकी पाण्डेय ने किया ।