कोटद्वार रेंज में रात भर जलते रहे जंगल, पांच दिन बाद नही आग पर काबू
कोटद्वार रेंज में रात भर जलते रहे जंगल, पांच दिन बाद नही आग पर काबू
आसपास के क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ, आग से परेशान जंगली जानवर
कई हेक्टियर वन भूमि आग की चपेट में
कोटद्वार। अप्रैल माह में बढ़ते तापमान ने वन विभाग की मुसीबतें बढ़ा दी हैं जगह-जगह जंगलों में आग सुलगने लगी है कोटद्वार रेंज के जंगलों में पिछले 5 दिनों से भयानक आग लगी हुई है. देर रात भी कोटद्वार रेंज के गूलरझाला बीट में भयानक आग लगी रही. रात भर जंगल जलते रहे वन महकमा सोता रहा. पिछले 5 दिनों से कोटद्वार रेंज के जंगलों में लगी आग के कारण कई इमारती पेड़ भी जलकर राख हो गए तो कई हेक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में है जंगलों में आग लगने के कारण जहां एक और तापमान में वृद्धि हुई है तो वही और पूरे आबादी वाले क्षेत्र में धुआं-धुआं फैला हुआ है. जंगलों में लगी आग के कारण जंगली जानवर परेशान है.
ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब वन विभाग कोटद्वार रेंज के जंगलों में लगी आग पर काबू पा सकेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन इतना जरूर है कि जब तक वन विभाग आग पर काबू पाएगा तब तक अधिकांश वन क्षेत्र जलकर राख हो जाएगा. 21 अप्रैल रविवार को वन संरक्षक शिवालिक वृत्त देहरादून राजीव धीमान के द्वारा गुलरझाला बीट का निरीक्षण किया गया तब वन कर्मियों ने बताया कि आग को चारों ओर से घेर लिया गया और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया.. लेकिन वन संरक्षण के देहरादून लौटने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वन संरक्षण शिवालिक वृत्त देहरादून राजीव धीमान का कहना है कि देर रात जंगल में आग धधकने की सूचना प्राप्त हुई है वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा..