Friday, January 10th 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में किया मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में किया मतदान
उत्तरकाशी : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए उत्तरकाशी जिले में मतदान की प्रक्रिया कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्वक जारी है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में जाकर अपना वोट डाला। नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दिव्यांग प्रबंधित बूथ, बालिका इंटर कॉलेज के आदर्श बूथ और कीर्ति इंटर कॉलेज के महिला प्रबंधित बूथ का भी निरीक्षण किया। दिव्यांग और महिला मतदानकर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में उनका योगदान लोकतंत्र के सशक्तिकरण का प्रतीक है। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अनेक मतदाताओं से भी इस बावत फीडबैक लिया। मतदाताओं ने बूथों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से लोगों को मतदान करने में काफी सहूलियत मिली है।