Thursday, January 9th 2025

लोकसभा चुनाव को लेकर 13 जोन व 123 सेक्टर में बांटा गया जनपद उत्तरकाशी, जिले में 544 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर 13 जोन व 123 सेक्टर में बांटा गया जनपद उत्तरकाशी, जिले में 544 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 19 अप्रैल को जिले में कुल 544 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को लेकर जिले को 13 जोन व 123 सेक्टर में बांटा गया है।  जिले के कुल 243423 समान्य मतदाता तथा 3406 सर्विस मतदाता इस बार के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले में इस बार एक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित व युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले की गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र में स्थित गंगोत्री धाम का मतदान केन्द्र सर्वाधिक ऊंचाई (लगभग 3200 मीटर) वाला मतदान केन्द्र है और इस मतदान केन्द्र में कुल 84 मतदाता हैं।
टिहरी गढवाल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले उत्तरकाशी जिले में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री शामिल हैं। पुरोला में 38592 पुरुष एवं 37352 महिलाओं सहित कुल 75944 सामान्य मतदाता तथा 781 सर्विस मतदाता हैं। यमुनोत्री में 40844 पुरूष एवं 38736 महिला एवं 01 थर्ड जेंडर सहित कुल 79581 सामान्य मतदाता तथा 1168 सर्विस मतदाता हैं। इसी प्रकार गंगोत्री में 44663 पुरूष एवं 42334 महिलाओं एवं 01 थर्ड जेंडर सहित कुल 86898 सामान्य मतदाता तथा 1457 सर्विस मतदाता हैं।
जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के 6464 (3574 पुरूष एवं 2889 महिला) नये मतदाता भी इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1615 मतदाता हैं जबकि दिव्यांग श्रेणी में 3807 मतदाता पंजीकृत हैं। जिले में होम वोटिंग के लिए जिले के 484 दिव्यांगों व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के अलावा आवश्यक सेवाओं के 02 अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पूर्व में पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। जिनके मतदान से संबंधित प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। लिहाजा यह 486 मतदाता अब ईवीएम से वोटिंग नहीं कर सकेंगे।
जिले की गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के रा. महा. विद्यालय उत्तरकाशी कक्ष संख्या-1 में स्थापित मतदान केन्द्र को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। पुरोला में रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन तुनाल्का, यमुनोत्री में रा. महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं गंगोत्री में कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी कक्ष सं.-9 के मतदान केन्द्र में सभी मतदानकर्मी महिलाएं ही रखी गई हैं। इसी प्रकार पुरोला में रा.प्रा.वि पुजेली, यमुनोत्री में रा.प्रा.वि. उलण तथा गंगोत्री में रा.स्ना. महाविद्यालय (पुरीखेत) उत्तरकाशी कक्ष संख्या-08 में स्थापित मतदान केन्द्र का प्रबंधन युवा मतदानकार्मिकों द्वारा संभाला जाएगा। जबकि पुरोला में रा.क.जू.हा. स्कूल छिबाला, यमुनोत्री में रा.इ. का बड़कोट कक्ष-1 और गंगोत्री में रा. बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी को आदर्श बूथ के के तौर बनाया गया है। जिले की गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बगोरी गांव के मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए उनका मतदान केन्द्र शीतकालीन प्रवास स्थल वीरपुर में स्थानातरित किया गया है। इस बार के लोक सभा चुनाव में रा.प्रा.वि. बगोरी मतदान केन्द्र के मतदाता रा.प्रा.वि. वीरपुर (डुंडा) में निर्धारित मतदान केन्द्र में वोट दे सकेंगे।