Thursday, April 3rd 2025

उत्तराखंड : कल आएंगे योगी आदित्यनाथ, यहां होंगी दो जनसभाएं

उत्तराखंड : कल आएंगे योगी आदित्यनाथ, यहां होंगी दो जनसभाएं

देहरादून : लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी समेत भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी अब तक दो जनसभाएं कर चुके हैं। कल 13 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभाएं करेंगे। 13 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ की हल्द्वानी में जनसभा है। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और रुड़की में जनसभा होगी। श्रीनगर दौरे को लेकर शुक्रवार को पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

योगी आदित्यनाथ की ये जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है। 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था की है। योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली को लेकर भाजपा की ओर से भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।