Sunday, November 17th 2024

श्री मां पूर्णागिरी में उमड़ा लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब, एसपी अजय गणपति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया आकस्मिक निरीक्षण, ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों तथा श्रद्धालुओं को वितरित किए जूस व पानी की बोतले

श्री मां पूर्णागिरी में उमड़ा लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब, एसपी अजय गणपति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया आकस्मिक निरीक्षण, ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों तथा श्रद्धालुओं को वितरित किए जूस व पानी की बोतले

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर आस्था के दरबार श्री मां पूर्णागिरी में उमड़ा लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब

सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु मेला क्षेत्र पहुंचे पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति

भारी भीड़ के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों तथा श्रद्धालुओं को वितरित किए गए जूस व पानी की बोतले

चम्पावत : पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत अजय गणपति द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस में जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत हो रहे  उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री मां पूर्णागिरि मेले में भारी भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित तरीके से मंदिर दर्शन कराए जाने, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, पार्किग आदि व्यवस्थाओं की चेकिंग हेतु मेला क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। भीड़ नियंत्रण के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों से उनकी  समस्याओं के बारे में जानकारी की गई। साथ ही ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों तथा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुक्ष्म जलपान (जूस व पानी की बोतल) वितरित की गई। इस अवसर पर किशन तिवारी, अध्यक्ष श्री मां पूर्णागिरि मेला कमेटी, शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, बीएस बिष्ट, SSI थाना टनकपुर सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।