Monday, November 18th 2024

उत्तराखंड : महिला दरोगा से छेड़छाड़ करने वाला अधिकारी सस्पेंड, यहां का है मामला

उत्तराखंड : महिला दरोगा से छेड़छाड़ करने वाला अधिकारी सस्पेंड, यहां का है मामला

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में महिला वन दरोगा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इस मामले की शिकायत महिला दरोगा ने उच्चाधिकारियों से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने आरोपी रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय से निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। टाइगर रिजर्व (CTR) की एक महिला वन दरोगा ने बीती 29 मार्च को एक रेंज अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए निदेशक डॉ. धीरज पांडे से मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया था।

मामले में निदेशक ने प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट 2013 के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है, जो मामले की जांच कर रही है। मामले में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) अनूप मलिक ने शुक्रवार को आरोपी रेंज अधिकारी के निलंबन आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में रेंजर वन क्षेत्राधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैंसडौन कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डॉ. धीरज पांडे ने कहा कि यह गंभीर मामला है, जिसकी जांच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की आंतरिक परिवाद समिति कर रही है। जांच में सामने आए तथ्यों और समिति की संस्तुति के आधार पर रेंज अधिकारी को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है।