Friday, November 22nd 2024

मुरादाबाद : कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास खंभे से टकराया वाहन, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत!

मुरादाबाद : कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास खंभे से टकराया वाहन, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत!

मुरादाबाद : कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह वाहन खंभे से टकरा गया। हादसे में यश रस्तोगीआरती रस्तोगी संगीता रस्तोगी अंशिका की मृत्यु हो गई। वाहन चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी घायल है। परिवार देहरादून के तिलक रोड निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यश रस्तोगी स्कार्पिय़ो से अपने परिवार के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह वाहन खंभे से टकरा गया। हादसे में यश रस्तोगी,आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी, अंशिका की मृत्यु हो गई। वाहन चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी घायल है। देहरादून के तिलक रोड निवासी यश रस्तोगी पुत्र पंकज रस्तोगी अपने परिवार के साथ देहरादून से मुरादाबाद मुगलपुरा क्षेत्र में अपने रिश्तेदारी में स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे।

कंठ में रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को सुबह 5 बजे के आसपा उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे रसूलपुर क्रॉसिंग के पास खड़े खंभे से टकरा गई। जिस गाड़ी में सवार यश रस्तोगी 28 वर्ष आरती रस्तोगी पत्नी दिलीप रस्तोगी 45 वर्ष संगीता रस्तोगी पत्नी पंकज रस्तोगी कुमारी अंशिका पुत्री दिलीप रस्तोगी 18 वर्ष इन चारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी चला रहा अतुल रस्तोगी पुत्र दिलीप रस्तोगी 26 वर्ष तथा उसकी बहन मानवी रस्तोगी पुत्री दिलीप दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना कांठ पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों बहन भाइयों को उपचार के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के सब का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है। दुर्घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।