मताधिकार का प्रयोग कर हम लोकतंत्र व देश के विकास में अपने सक्रिय भागीदारी कर सकते हैं सुनिश्चित – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने का संकल्प व्यक्त किया गया। यमुनोत्री विधानसभा के राइका ब्रह्मखाल, प्राथमिक विद्यालय भंसाडी-खरादी, राइका रानाचट्टी और प्राथमिक विद्यालय खरसाली में निर्धारित मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली तथा छात्रों ने भी अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यकर्ताओं के द्वारा संचालित हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़ -चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम लोकतंत्र व देश के विकास में अपने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी के.के.जोशी, तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, तहसीलदार डुंडा रीनू सैनी भी उपस्थित रहे।