Tuesday, January 7th 2025

उत्तरकाशी : 64 वें जिला स्थापना दिवस मेले का देव डोलियों की सानिध्य में हुआ शुभारंभ

उत्तरकाशी : 64 वें जिला स्थापना दिवस मेले का देव डोलियों की सानिध्य में हुआ शुभारंभ

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): 64 वें जिला स्थापना दिवस मेले का आज देवड़ोलियों व मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति रावत के द्वारा उद्घाटन किया गया। पांच दिन तक मां रेणुका मंदिर डुंडा में  आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की देव डोलियों का मंदिर समिति के द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक के द्वारा जनपद वासियों को 64 वें जिला स्थापना दिवस की   शुभकामनाएं दी गई। मेल में स्थानीय संस्कृति व परंपरा देखने को मिली। उद्घाटन समारोह के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर  रेणुका समिति के अध्यक्ष राजदीप सिंह परमार, जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र राणा, पंडित गंगाधर जोशी, ग्राम प्रधान डुंडा पुष्पा भट्ट परम दत्त जोशी व मेला समिति के लोग मौजूद रहे।