Friday, January 10th 2025

भू कानून पर आधारित गढ़वाली गाना हुआ रिलीज

भू कानून पर आधारित गढ़वाली गाना हुआ रिलीज
 
कोटद्वार। संदेश, कला और सांस्कृतिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संजय सिंह रावत के गाये भू कानून पर आधारित गढ़वाली गाने हक की लड़ै को सांई एंटरटेनमेंट यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। गाने को निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से चैनल पर रिलीज किया। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लोक गायक संजय सिंह रावत ने इस गाने के माध्यम से आम जन को जागृत करने का कार्य किया है, जो प्रशंसनीय है। निवर्तमान मेयर हेमलता नेगी ने गाने के बोलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर अभिनेता प्रकाशदीप द्विवेदी, दिगंबर प्रताप सिंह, टीकम सिंह, महेश शाह, ऋषि ध्यानी, शिव सिंह नेगी और प्रमोद चौधरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।