Friday, January 10th 2025

वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में तत्क्षण वाद – विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में तत्क्षण वाद – विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में तत्क्षण वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के प्रारंभ में वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता के औचित्य पर प्रकाश डाला। तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ एसके गुप्ता ने प्रतियोगिता का संचालन कराया। डॉ गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग एवं बीजेएमसी के कुल 17 प्रतिभागियों ने तत्काल दिए गए विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। निर्णायकों के दिए गए निर्णय के आधार पर प्रतियोगिता में शवेतना रावत ने प्रथम, कनक जैन ने द्वितीय तथा कृष्णकांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ प्रियंका अग्रवाल एवं डॉ जयनंदिनी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए इस तरह की पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ रिचा जैन , डॉ अंशिका बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में वाणिज्य विभाग तथा बीजेएमसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।