Sunday, November 17th 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की एक ओर नई पहल, जनपद देहरादून में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड भेज मतदान के लिए करेंगी प्रेरित

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की एक ओर नई पहल, जनपद देहरादून में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड भेज मतदान के लिए करेंगी प्रेरित

जनपद में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड भेजेंगी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून।

पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान के लिए करेंगी प्रेरित।

देहरादून : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान हेतु दैनिक गतिविधि कैलेंडर तैयार कर क्रियान्वयन हेतु कैलेंडर में इंगित गतिविधि के साथ-साथ जनपदों को अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु अन्य कोई भी नवाचार/पहल या गतिविधि आयोजित करने निर्देश दिए गए है।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका,  जनपद में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से स्वीप कार्यक्रम के तहत् की जा रही गतिविधि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बच्चों के द्वारा अपने माता/पिता, अभिभावक को पत्र लिखवाकर मतदान के लिए प्रेरित कराया जाए, साथ ही अन्य   अन्य गतिविधि एवं छोटी-2 प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए।