Sunday, November 17th 2024

उपनियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर एवं दक्षिण प्रभाग की विशेष संयुक्त बैठक आयोजित

उपनियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर एवं दक्षिण प्रभाग की विशेष संयुक्त बैठक आयोजित
देहरादून : निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड देहरादून केवल खुराना के कुशल नेतृत्व, पर्यवेक्षण, दिशा – निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु 14 फरवरी 2024 बुद्धवार को उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा देहरादून श्यामेन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर/ दक्षिण प्रभाग की विशेष संयुक्त बैठक नागरिक सुरक्षा कार्यालय, 75, माता मंदिर रोड, अजबपुर कलां, देहरादून में दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गयी।
बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस  मनाने के लिए वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन व्यापक स्तर पर किए जाने तथा राष्ट्रीय पर्व में वार्डनों द्वारा प्रतिभाग करने हेतु सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में  नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। पोस्टों के अनुसार माहवार स्वास्थ्य शिविर, पॉलिथीन उन्मूलन, प्लास्टिक उन्मूलन तथा पौध रोपण आदि का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने हेतु जल्द से जल्द विशेष अभियान चलाकर समाज के प्रतिष्ठित तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा संगठन से जोड़ने का काम वार्डनों द्वारा किया जाए तथा आई कार्ड बनाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
उक्त  बैठक में उप नियंत्रक द्वारा पोस्ट वार्डनो से वार्ता कर अपनी-अपनी पोस्टों के सेक्टर वार्डेनों की सक्रियता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पोस्ट वार्डनो द्वारा दिए गए सुझावों के उपरांत निष्क्रिय वार्डनों की छंटनी उपरांत उन्हें पद मुक्त किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे कि रिक्त पदों के सापेक्ष सक्रिय, प्रभावशाली तथा समाज के सम्मानित नागरिकों को संगठन से जोड़ा जाए।
उक्त बैठक में प्रभागीय वार्डन डॉ. विश्व रमन, उप प्रभागीय वार्डन संजय विजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट, आईसीओ रविन्द्र मोहन काला, आईसीओ डॉ. मुशीर अंजुम, आईसीओ डॉ. अशरफ खान, पोस्ट वार्डन(आ.) संजय मल्ल, पोस्ट  वार्डन(आ.) विनोद कश्यप, पोस्ट वार्डन(आ.) विजेंद्र प्रताप सिंह, पोस्ट वार्डन बीना उपाध्याय, पोस्ट वार्डन दीपक कुमार, पोस्ट वार्डन उमा शंकर, पोस्ट वार्डन आयुष चन्देल, पोस्ट वार्डन आनन्द सिंह गुसाईं, पोस्ट वार्डन ओम प्रकाश पाण्डेय, पोस्ट वार्डन कृष्ण कुमार विज, उप पोस्ट वार्डन राजेन्द्र कुमार, उप पोस्ट वार्डन उमेश डोभाल, नितिन गोयल, वैयक्तिक सहायक ना.सु. अब्दुल हमीद, प्रभागीय लिपिक ना.सु. प्रवीन कुमार भारद्वाज, प्रभागीय लिपिक उ. प्रभाग लक्ष्मी देवी बोथयाल सहित अन्य कार्मिक स्टाफ उपस्थित रहे।