आर्य समाज ने पुलवामा के शहीदों एवं हकीकत राय को दी श्रद्धांजलि, कहा – देश और धर्म की रक्षा के लिए शहीदों का समाज ऋणी
रुड़की : पुलवामा के शहीदों एवं हकीकत राय को श्रद्धांजलि दीl देश और धर्म की रक्षा के लिए शहीदों का समाज ऋणीl आर्य समाज रामनगर रुड़की में प्रातः हवन कर श्रद्धांजलि एवं शांति पाठ किया गया l आर्य समाज के प्रधान द्वारा कहा गया की 14 फरवरी को हमारे 40 भारतीय जवान देश की रक्षा हेतु पुलवामा में शहीद हो गए थेl बसंत पंचमी के दिन ही बालक हकीकत राय को धर्म परिवर्तन न करने के कारण गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थीl देश और संस्कृति की रक्षा करने वालों का समाज ऋणी है l स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना कर समाज में फैली कुर्तियां, नशाकरी और छुआछूत को दूर करने एवं वेदों की ओर लौटने का संदेश दियाl देश की आजादी के लिए नौजवानों को प्रेरित कियाl आर्य समाज से प्रेरणा लेकर अनेक स्वतंत्रता सेनानी हुए हुए इस अवसर पर विनोद आर्य, संदीप यादव, सहदेव सिंह पुंडीर, महेंद्र पाल, हरपाल, सरोज आर्य, सरोज बाला, वीरेंद्र कुमार होंडा, जिनेंद्र, रामेश्वर दयाल, विनोद प्रधान, अरविंद, डॉ महेंद्र उपस्थित रहेl संदीप यादव द्वारा यज्ञ कराया गयाl