Friday, January 10th 2025

कूड़े के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – डीएम डॉ. आशीष चौहान

कूड़े के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – डीएम डॉ. आशीष चौहान

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कैम्प कार्यालय पौड़ी से वर्चुअल माध्मय से नमामि गंगे की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नमामि गंगे के जो कार्य किये जाने हैं उनको तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण प्रोपर तरीके से करें, जिससे कूड़ा नदी-नालों में जाने से बच सके। साथ ही उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य हेतु डीपीआर की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को डीपीआर पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्य करें। कहा कि जिस क्षेत्र में कूड़ा जगह-जगह फैला हुआ है उसका तत्काल वहां से उठाकर उसका निस्तारण कर फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत जिस क्षेत्र में होटल, धर्मशाला व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सीवरेज लाइन से नहीं जुड़े उसका मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए उसकी डीपीआर तैयार करें। इस दौरान उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट का भी चिकित्सा विभाग को बेहतर निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।