Home उत्तराखण्ड हल्द्वानी उपद्रव मे प्रशासन ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की

हल्द्वानी उपद्रव मे प्रशासन ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की

by Skgnews

हल्द्वानी : प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत रात्रि घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिसमें फईम कुरैशी, जाहिद, मौ0 अनस, शब्बान व प्रकाश कुमार के मृतक के रूप पहचान की गई हैं। इसके अलावा बेस चिकित्सालय में 07, कृष्णा चिकित्सालय में 03, सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 03, तथा बृजलाल चिकित्सालय में 01 घायल का उपचार चल रहा है।

related posts