Friday, January 10th 2025

कोटद्वार में 18 फरवरी को मूल-निवास स्वाभिमान रैली

कोटद्वार में 18 फरवरी को मूल-निवास स्वाभिमान रैली
 
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के एक वेडिंग प्वाइंट में मूल-निवास स्वाभिमान रैली से जुड़े पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । पत्रकार वार्ता में उत्तराखण्ड जनहित के मुद्दों पर, आगामी 18 फरवरी दिन रविवार को कोटद्वार में होने वाली मूल-निवास स्वाभिमान महारैली को सफल बनाने हेतु सभी राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसमें कोटद्वार बार एसोसिएशन के सदस्य, सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, राजनैतिक दलों और मूल-निवास समन्वय समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार महारैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमोद काला, कुमारी दीप्ति दुदपुड़ी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कोटद्वार महेंद्रपाल सिंह, वीपी भट्ट ‘सलाणी’ यूकेडी, रमेश भंडारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, डॉ शक्तिशैल कपरवाण यूकेडी, विनोद डबराल कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष, महेंद्र सिंह रावत यूकेडी, बार एसोसिएशन से अधिवक्ता अनिल खंतवाल और जसवीर सिंह राणा, पहाड़ी स्वाभिमान सेना के अधिवक्ता आशुतोष नेगी, कांग्रेस से रंजना रावत, रश्मि पटवाल, अधिवक्ता प्रवेश रावत, पदमेद्र सिंह रावत, विनय भट्ट, राजेन्द्र सिंह असवाल, सीपी नैथानी नागरिक मंच कोटद्वार, राजेन्द्र सिंह नेगी, अंकित काला, सूरजराज बिष्ट, राजा आर्य, मनोज द्विवेदी, विरेन्द्र सिंह, पूनम जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।