Thursday, December 19th 2024

मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति ने किया संगठन का विस्तार

मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति ने किया संगठन का विस्तार
 
कोटद्वार  । नगरनिगम कोटद्वार के नजीबाबाद रोड़ स्थित होटल ग्रैंड कैलाश में मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति के महिला विंग की एक बैठक हुई जिसमें जनपद पौड़ी के संगठन का विस्तार करते हुए महमूदा मुस्कान को जिलाध्यक्ष बनाया गया । कार्यक्रम में सैकड़ो बहनों ने संगठन में आस्था रखते हुए मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की सदस्यता ली और जनता की सेवा के लिए काम करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद से चलकर आए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आरडी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था गरीब असहाय लोगों के लिए दिन-रात कार्य करती है आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी करना, उनके उच्च शिक्षा में सहायता करना, पर्यावरण व मेडिकल क्षेत्र के लोगों से मिलकर कार्य करना आदि अनेकों कार्य करती है । कार्यक्रम में सिमरन बेगम, कुतुबुद्दीन, घनश्याम, दिलशाद राजा, शमशाद, अबरार हैदर, आसिया बेगम, मोनिका, आशा देवी, फरीदा, रोशनी, बेगम, बीना, तबस्सुम, पूनम, फहमीदा, रौनक, रेहाना, ऐसा समरीन, रीना देवी, गुलशन शर्मा, रोशनी, शबनम शहनाज आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।