Saturday, November 23rd 2024

चमोली : जिले के 68 गांव बर्फवारी से प्रभावित, इन गांवों में हुई है जम कर बर्फवारी

चमोली : जिले के 68 गांव बर्फवारी से प्रभावित, इन गांवों में हुई है जम कर बर्फवारी

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शुक्रवार की रात्रि से लेकर सोमवार की दोपहर तक ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फवारी से जिले के 68 गांव प्रभावित हुए है। इन गांवों में जमकर बर्फवारी हुई है। बर्फवारी से सबसे अधिक जोशीमठ ब्लॉक के 17 गांव प्रभावित हुए है। जिले में शुक्रवार की रात्रि से लेकर सोमवार तक जमकर बारिश और बर्फवारी हुई है। जिससे जिले में शीतलहर चल रही है। सोमवार को अपराह्न बाद हल्की से धूप निकलने के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। दूर दराज के गांवों में हुई बर्फवारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में ही फंस कर रह गये है। अब जब मौसम ने कुछ करवट बदली है तो लोगों को भी राहत मिली है।

चमोली जिले के इन गांवों में हुई है जम कर बर्फवारी

चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के पांडुकेश्वर, पूर्णा, बदरीनाथ, नीती, रेगड़ी, औली, मलारी, तपोवन, हनुमान चट्टी, बामणी गांव, लोंग, लाता, द्रोणागिरी, कागा, डुमक, कलगोठ शामिल है जबकि दशोली के बमियाला, अनसूया, पाणा, ईराणी, झींझी, धार कुमाला में भी बर्फ जमी हुई है। पोखरी ब्लॉक के मोहनखाल, गैरसैण के दिवालीखाल, भरारीसैण, जंगल चट्टी, कुलियापाणी, घनियाल, फरकंडे, मेहरगांव, सिलपाटा, धारगेर, गेर, मरोडा, आंद्रपा, पांचाली, पजियाडा, थराली के ग्वालदम, मुंदोली, जैनबिष्ट, नलधुरा, डुंगरी, तलवाडी, थराली, देवाल, घेस बलाण, वाण, लोहजंग, रतगांव, कुराड तथा घाट के सुतोल, कनेल, गेरी, बूरा, पडेरगांव, घुनी, रामणी, पगना, लुतंरा, चरबंग, जोखना, स्यारी, बंगाली, सरपाणी, उस्तोली शामिल है।